Monsoon Session Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण


 


Parliament Budget Session Live Update: संसद का मानसून सत्र आज यानी सोमवार (22 जुलाई) से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान विपक्ष ने नीट पेपर मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इससे पहले भी माना जा रहा था कि मानसून सत्र हंगामेदार होगा और विपक्ष नीट पेपर लीक और रेलवे दुर्घटनाओं को लेकर हंगामा कर सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. वहीं कल यानी मंगलवार को संसद में बजट पेश किया जाएगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के ये पहला बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी.

बजट सत्र के पहले दिन पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

बता दें कि बजट सत्र 22 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर एक बजे लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. जबकि दो बजे राज्यसभा में देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

वित्त मंत्री रचेंगी इतिहास

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी. इसी के साथ वह इतिहास भी रचेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छह बजट पेश करने के मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. बता दें कि मोरारजी देसाई 1959 से 1964 तक देश के वित्त मंत्री रहे थे. इस दौरान उन्होंने लगातार छह बार बजट पेश किया था. इनमें से उन्होंने पांच पूर्ण और एक अंतरिम बजट पेश किया था.  इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करेंगी. बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के चलते वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था.

क्यों पेश होता है आर्थिक सर्वेक्षण

Economic Survey 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश कर दिया. दरअसल, आर्थिक सर्वे में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति और संभावनाओं के बारे में जानकारी दी जारी है. इसके अलावा नीतिगत चुनौतियों का ब्योरा भी इसमें दिया जाता है. आर्थिक सर्वेक्षण में बीते वित्त वर्ष के रोजगार, जीडीपी, मुद्रास्फीति और बजट घाटे के बारे में भी जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण आंकड़े जारी किए जाते हैं.

आर्थिक सर्वे करते हुए क्या बोलीं वित्त मंत्री?

Parliament Budget Session Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश करते हुए कहा कि, 'कारोबार में सुगमता लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने इसके जवाब में करीब 11 कदमों के बारे में जानकारी दी. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है 63 अपराधों को गैर-अपराधीकरण करना, जिसके परिणामस्वरूप आज कंपनियां अनुपालन की चिंता किए बिना अपना काम कर पा रही हैं. एक केंद्रीय प्रसंस्करण प्रणाली भी स्थापित की गई है.


लोकसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण

Parliament Budget Session Live: लोकसभा में नीट पेपर लीक पर विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश कर दिया है.


ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा- अखिलेश यादव

Parliament Budget Session Live: अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार किसी और का रिकॉर्ड बनाए या न बनाए लेकिन पेपर लीक का रिकॉर्ड ये सरकार जरूर बनाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश के छात्र इसपर आंदोलन कर रहे थे, लगातार अखबार और सीबीआई जांच के बाद चीजें सामने आ रही हैं लोग जेल भेजे जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या सेंटर वाइज जिन बच्चों को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं क्या उनकी सूची जारी करेंगे? 30 हजार सीटें जहां हैं, दो हजार, ढाई हजार बच्चे पास हो गए हैं. सरकारी सीटें 30 हजार हैं, कई सेंटर पर दो हजार से ज्यादा बच्चे पास हो गए. कई प्रदेश के कुछ सेंटर ऐसे हैं जहां 650 से ज्यादा नंबर हैं. अखिलेश यादव ने कहा के ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा.

राहुल गांधी ने लगाया सभी परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप

Parliament Budget Session Live: राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने सभी परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'पूरे देश के सामने यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है. सिर्फ नीट में ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है. मंत्री ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है. मुझे नहीं लगता यहां जो कुछ हो रहा है, वह उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं.'

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post