Geeta Kapur: 51 साल की गीता मां ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Geeta Kapur Married Rumours: फेमस डांसर और कोरियोग्राफर गीता कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फ़िज़ा (2000), अशोका (2001), साथिया (2002), हे बेबी (2007), अलादीन (2009) जैसी अनगिनित फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी गीता कपूर टीवी जगत में भी खूब एक्टिव हैं. गीता लंबे वक्त से रियलिटी शोज को जज कर रही हैं. रियालिटी शोज के दौरान ही कंटेस्टेंट उन्हें प्यार से ‘गीता मां’ कहकर बुलाते हैं. जिसके बाद हर कोई गीता को गीता मां के नाम से जानता है. गीता की शादी को लेकर कई अफवाहें सामने आती रहती है, जिसपर उन्होंने जवाब दिए हैं, आइए जानते हैं...
शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी
गीता कपूर की प्रोफेशनल लाइफ कितनी भी अच्छी चल रही हो, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें. 51 की उम्र में भी गीता कपूर ने आज तक शादी नहींम की है. लेकिन कई बार अफवाह उड़ चुकी है कि उन्होंने सीक्रेटली शादी कर ली है. वहीं अब हाल ही में नवभारत टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में गीता कपूर ने अपनी शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- 'मेरे बारे में ये अफवाह फैलती है कि मैं शादीशुदा हूं. मैंने चुपचाप शादी कर ली है, जबकि मैंने नहीं की है. अगर मैंने शादी की होती तो में ये बात गर्व के साथ खुद ही बताती कि हां मैंने शादी कर ली है.शादी की अफवाह को अब रोक देना चाहिए, क्योंकि ये अफवाहें मुझे चौंका देती हैं.'
कहां हैं करोड़ो की गाड़ियां?
वहीं इस इंटरव्यू में गीता कपूर ने ये भी बताया कि उन्हें लेकर ये भी अफवाह है कि उनके पास करोड़ों की गाड़ी और बंगला है. गीता ने कहा- 'मैं सोचती हूं कि ये करोड़ों की गाड़ियां कहां हैं, मैं उन्हें चलाना चाहती हूं, वो करोड़ों के बंगले कहां हैं, मैं वहां रहना चाहती हूं.' वहीं गीता के करियर की बात करें तो वो इन दिनों डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' (India Best Dancer Season 4) में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. ये शो 13 जुलाई से शुरू हुआ है.