Shweta Tiwari Statement: श्वेता तिवारी टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की', 'बाल वीर', 'बेगुसराय', 'जाने क्या बात हुई', 'परवरिश', 'मेरे डैड की दुल्हन' जैसे तमाम सुपरहिट शोज में काम किया और घर-घर में पॉपुलर हो गईं. एक्ट्रेस 'बिग बॉस' सीजन 4 की विनर भी रह चुकी हैं. एक्ट्रेस पिछले काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन अब वह जल्द ही पारितोष पेंटर के नाटक 'एक मैं और एक दो' में नजर आने वाली हैं, जो 6 जुलाई 2024 को मुंबई में होगा. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री से दूसर रहने की वजह का खुलासा किया है....
टेलीविजन पहले जैसा नहीं रहा- श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने हाल ही में टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में कहा- 'अब टेलीविजन पहले जैसा नहीं रहा. अब शोज बोरिंग लगते हैं. बहुत कम शोज हैं, जिन्हें देखने का मन करता है. टेलीविजन अपने ही कॉन्टेंट को रिपीट कर रहा है. मैं तो अब टेलीविजन सीरियल्स भी नहीं देखती हूं. मुझे समझ नहीं आता है कि टीवी क्यों आगे नहीं बढ़ रहा है और कुछ और नहीं कर रहा है. वहां करने के लिए बहुत कुछ हैं.'
कम पैसों में काम कर रहे नए एक्टर?
एक्टर करण पटेल के इंस्टाग्राम पर काम मांगने के सवाल पर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने कहा, 'पॉपुलर एक्टर्स इन दिनों ज्यादा स्ट्रगलर कर रहे हैं, क्योंकि अब नए लोग जो खुद को एक्टर कहते हैं, कम पैसों में काम कर रहे हैं. मैं अपने शो के लिए एक निश्चित कीमत लेती थी, लेकिन इन दिनों लीड एक्टर्स 5,000-6,000 चार्ज करते हैं. अगर मैं कोई शो करूंगी तो मेरी कुछ शर्तें होंगी. मैं कम पैसों में कोई शो नहीं करूंगी. प्रोडक्शन वाले 30 दिन काम कराना चाहते हैं. लेकिन अब मैं 30 दिन काम नहीं कर सकती हूं.'
'बच्चों के साथ बिताना होता है वक्त'
श्वेता तिवारी ने आगे कहा- 'मैंने एक शो इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि शूट लोकेशन बहुत दूर थी. ऐसे में अपने बच्चों को कैसे देख पाऊंगी. अब मुझे अपने बच्चे देखने होते हैं. मेरा कहना है कि है कि 20 दिन काम करा लो, लेकिन मुझे संडे ऑफ चाहिए. क्योंकि मुझे बच्चों के साथ वक्त बिताना होता है. पहले मेरी मां बच्चों को देख लिया करती थीं, लेकिन अब उनकी भी उम्र हो गई है. उन्हें भी देखभाल की जरूरत है. इसलिए मैं टीवी शोज नहीं कर रही हूं.'