उर्फी जावेद ने टॉपलेस फोटोशूट से हिलाया इंटरनेट


 Urfi Javed Topless Photoshoot: टीवी सीरियल अदाकारा और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों को दीवाना बना देती हैं। एक बार फिर अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर अपना बोल्ड अवतार दिखाया है। अदाकारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक बोल्ड वीडियो शेयर किया है। जिसमें उर्फी जावेद टॉपलेस लुक में नजर आईं। अदाकारा उर्फी जावेद ने इस वीडियो में सिल्क क्लोथ फ्लॉवर से अपना आधा बदन छुपाया है। साथ ही उर्फी जावेद ने फ्लॉवर वाली स्कर्ट कैरी की है। उर्फी जावेद का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर आते ही तहलका मचाने लगा है

उर्फी जावेद के बोल्ड फोटोशूट ने हिला डाला इंटरनेट

इस तस्वीर पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने उर्फी जावेद के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'अब बस भी करो दीदी' तो वहीं, एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए पूछा, 'संस्कार कहां गए आखिर आपके।' कई लोगों ने उन्हें उनके इस बोल्ड लुक के लिए ट्रोल कर डाला है। बावजूद इसके अदाकारा के इस वीडियो पर अब तक करीब 45,000 लोगों ने लाइक कर दिया है। एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में वायरल हुआ अदाकारा का ये वीडियो आप यहां देख सकते है

'लव सेक्स और धोखा 2' में दिखी थीं उर्फी जावेद

बता दें कि अदाकारा उर्फी जावेद हाल ही में सिनेमाघर पहुंची एकता कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' में नजर आई थीं। इस मूवी में अदाकारा का एक कैमियो रोल था। जिसमें अदाकारा ने एक बेहद बोल्ड रोल किया था। इसके अलावा वो इन दिनों एमटीवी के चर्चित शो स्पिल्टविला 15 में एक गेस्ट के तौर पर हिस्सा ले रही हैं। वो स्पिल्टविला 14 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उर्फी जावेद अपने सेंसेशनल और यूनिक फैशन से ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसके अलावा अगर उर्फी जावेद के वर्क फ्रंट की बात करें तो अदाकारा ने बिग बॉस ओटीटी के पहले पार्ट से सुर्खियां बटोरी थीं। जबकि, इससे पहले एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी। अदाकारा 'कसौटी जिंदगी के 2' और 'ऐ मेरे हमसफर' में भी एक दिलचस्प किरदार निभाया था।

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post