एनसीडब्लू ने दिल्ली पुलिस को आरोपी व्यक्ति के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कहा है. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्यवाही शुरू कर दी है. केस में स्पेशल सेल की IFSO युनिट जांच कर रही है.
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी के खिलाफ ऑनलाइन की गई अभद्र टिप्पणी को गंभीरता से लिया है. महिला आयोग ने सोमवार को दिल्ली पुलिस से कहा था कि वो आरोपी के खिलाफ न केवल मुकदमा दर्ज करें और सख्त कार्रवाई करे. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्यवाही शुरू कर दी है. केस की स्पेशल सेल की IFSO युनिट कर रही है.
एनसीडब्लू ने दिल्ली पुलिस को आरोपी व्यक्ति के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कहा है. आयोग ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच की भी मांग की है. इसके साथ ही तीन दिन के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भी कहा है.
3 दिनों के अंदर देनी होगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली के अहमद के नाम के व्यक्ति द्वारा कीर्त चक्र शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी की तस्वीर पर की गई अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की पहचान की है. NCW ने आगे लिखा कि वो इस व्यवहार की निंदा करता है और तत्काल पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक पत्र भेजा है. इसमें आरोपी को गिरफ्तार करने और 3 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है.
कैसे शहीद हुए कैप्टन अंशुमन सिंह?
19 जुलाई 2023 की सुबह सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना के कई टेंटों में आग लग गई थी. ये आग भारतीय सेना के गोला बारूद बंकर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. इससे कई जवान आग में फंस गए. कैप्टन अंशुमन सिंह अपनी जान की परवाह किए बगैर ही साथियों को बचाने के लिए आग में कूद पड़े. इस दौरान उन्होंने 3 जवानों को सुरक्षित बचाया, लेकिन वो खुद आग में बुरी तरह झुलस गए. अंशुमन सिंह को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए चंडीगढ़ लाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.