दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में अचानक इतना पानी भर गया कि कई छात्र-छात्राएं फंस गए. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक जांच में पता चला है कि बेसमेंट में कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी थी. जिस समय बेसमेंट में बारिश का पानी भर रहा था उस समय वहां, 30-35 छात्र मौजूद थे. घटना में अभी तक दो छात्राओं के शव बरामद हो चुके हैं.
बेसमेंट में पानी भरते देख छात्र बेंच के ऊपर खड़े हो गए. पानी के दबाव की वजह से बेसमेंट लगे कांच फटने लगे. इसके बाद कई छात्र किसी तरह से बेसमेंट से बाहर निकले और कई को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया जबकि कुछ बेसमेंट में फंसे रह गए. आमतौर पर लाइब्रेरी 7 बजे बंद हो जाती है, लेकिन बारिश की वजह से छात्र वहीं फंसे रह गए.
मंत्री आतिशी बोलीं- दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा
घटना में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घटना में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
बांसुरी स्वराज ने लगाया गंभीर आरोप
वहीं, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह बच्चे यहां अपना भविष्य संवारने आए थे लेकिन दिल्ली की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक नहीं सुनी. यहां के विधायक दुर्गेश पाठक से कहा जा रहा था कि वे नाले की सफाई करवाएं लेकिन इसे नहीं करवाया गया. बेसमेंट में पूरा पानी भर चुका है और अंदर के फर्नीचर तैर रहे हैं. इस मृत्यु की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है. शायद और भी शव बरामद हो सकते हैं.