13 जुलाई को आएंगे चुनावी नतीजे
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद देश के किसी भी राज्य में आज पहली बार मतदान हो रहा है. इस चुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की गई थी. जबकि 21 जून तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. वहीं 24 जून को नामांकन की जांच की गई. जबकि 26 जून नाम वापस लेने की तारीख थी. उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, उपचुनाव की प्रक्रिया 15 जुलाई से पहले पूरी करनी है.
किस राज्य की किन-किन सीटों पर हो रहा उपचुनाव
आज सात राज्यों की जिन 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं उनमें पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा और तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट शामिल है.
इन 13 सीटों पर बीजेपी और निर्दलीय का रहा है दबदबा
बता दें कि आज जिन 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनपर पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों बीजेपी और निर्दलीय के पास रही हैं. इनमें से तीन-तीन सीटें बीजेपी और निर्दलीय के पास थीं. जबकि दो सीटें कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीती थीं. वहीं टीएमसी, बीएसपी, जेडीयू और आम आदमी पार्टी और डीएमके के पास एक-एक सीट थी.