संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. संसद के दोनों सदनों में नीट पेपर लीक के मुद्दे पर हंगामा जारी है. राहुल गांधी ने लोकसभा में NEET पेपर लीक का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि परीक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियां हैं और अगर पैसा हो तो आप कोई भी सीट ले सकते हैं. मंत्री इस समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं. इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 7 साल में एक भी पेपर लीक का सबूत नहीं हैं. वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने पेपर लीक का रिकार्ड बनाया है. लोगों को लगातार जेल भेजा रहा है. यहां जानें संसद से जुड़े सभी अपडेट्स...
सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी- अखिलेश यादव
नीट पेपर लीक के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी. जांच के बाद लोग जेल भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिसको सबसे ज्यादा नंबर मिले क्या उसकी लिस्ट जारी करेंगे.
राहुल गांधी के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उनसे मुझे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. मुझे जनता ने चुनकर भेजा है. रिमोट से सरकार चलाने वाले बयान दे रहे हैं. परीक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं होने चाहिए. सिस्टम सुधारने के लिए सुझाव दें.
शिक्षा मंत्री पेपर लीक की समस्या को नहीं समझ पा रहे- राहुल गांधी
नीट पेपर लीक मामले पर राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पेपर लीक एक गंभीर मुद्दा है. परीक्षा व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी हुई है. शिक्षा मंत्री समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं. पैसा हो तो आप कोई भी सीट ले सकते हैं.
पिछले 7 साल में एक भी पेपर लीक का सबूत नहीं- धर्मेंद्र प्रधान
संसद में नीट पेपर लीक के मुद्दे पर हंगामा जारी है. पेपर लीक के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 7 साल में एक भी पेपर लीक का सबूत नहीं हैं. हां कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कुछ नहीं छिपा रही.
आर्थिक सर्वेक्षण में देरी हुई है- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण में देरी हुई है. आर्थिक सर्वेक्षण को देखने दीजिए और फिर हम उस पर टिप्पणी करेंगे. कई मुद्दे हैं और सभी मुद्दों को (संसद में) उठाया जाएगा.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.
आज संसद में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण, कल आएगा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में 12 बजे और राज्यसभा में 2 बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. कल आम बजट पेश किया जाएगा. सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्षी दल नीट पेपर लीक, कांवड़ यात्रा पर नेम प्लेट का मुद्दा उठा सकता है.
पिछले सत्र में लोकतंत्र का गला घोंटा गया, पीएम की आवाज दबाई गई
पीएम मोदी ने कहा कि जो गारंटी दी है उसे पूरा करेंगे. सदन देश के लिए है, दल के लिए नहीं, इसलिए देश के लिए लड़िए दल के लिए नहीं. उन्होंने ढाई घंटे तक पीएम मोदी की आवाज दबाई गई. विपक्ष लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहा है. सदन 140 करोड़ देशवासियों के लिए हैं. पिछले सत्र में लोकतंत्र का गला घोंटा गया.
ये बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट
पीएम मोदी ने कहा कि कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा. ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा. हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है. गत 3 वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की गौरव गाथा का ये महत्वपूर्ण पड़ाव है. ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल बाद तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखने का सौभाग्य मिले.
सत्र सकारात्मक और श्रीजनातमक हो- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. आज पूरे देश की नजर इस पर है. सत्र सकारात्मक और श्रीजनातमक हो, देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने वाला हो.
महत्वपूर्ण सत्र की शुरुआत हो रही है- पीएम मोदी
संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण सत्र की शुरुआत हो रही है. सत्र सकारात्मक हो, यह जरूरी है. ये सत्र मजबूत नींव रखने वाला हो.
Monsoon Session 2024 Live Updates : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण और आम बजट पेश किए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वहीं कल यानी मंगलवार को आम बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री सीतारमण कल यानी मंगलवार को रिकॉर्ड सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्षी दल नीट पेपर लीक, कांवड़ यात्रा पर नेम प्लेट का मुद्दा उठा सकता है. संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 19 बैठकें होंगी. संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जबरदस्त हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले सत्र में लोकतंत्र का गला घोंटा गया. ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री की आवाज दबाई गई. सदन देश के लिए है, दल के लिए नहीं. विपक्ष लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहा है. कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. पढ़ें मानसून सत्र से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहिए….