Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मानसून सत्र में बजट पर चर्चा जारी है. संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में गुरुवार को भी बजट पर चर्चा हो रही है. इससे पहले कल यानी बुधवार को संसद में बजट पर चर्चा के बीच विपक्षी गठहबंधन ने जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही से पहले इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बजट का जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि ये बजट भेदभाव वाला है. हालांकि, विपक्ष ने बजट पेश होने के बाद से इसे लेकर हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस बजट के द्वारा सरकार बचाने की कोशिश की गई है. इस बजट में सिर्फ बिहार और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों पर ही ध्यान दिया गया. जबकि कई राज्यों का नाम तक नहीं लिया गया.
राज्यसभा से विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट
वहीं बुधवार को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बोलना शुरू किया तो विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया और सदन से बाहर चले गए. विपक्ष के वॉकआउट पर सभापति जगदीप धनखड़ ने काफी नाराज जताई. लोकसभा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब विपक्षी सांसदों और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीत तू-तू मैं-मैं हो गई.
Tags
देश