भाजपा कार्यसमिति: सीएम योगी ने कहा 2027 में हम फिर लौट रहे हैं
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कहा कि, पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, लेकिन अब कोई मनमानी नहीं चलती है. अब आप सबकी सहायता से हमने यूपी को माफियाओं से मुक्त किया है. गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यूपी बीजेपी कार्यसमिति की ये पहली बैठक है. इस बैठक में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रदेश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है.
सीएम योगी ने हालिया लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, चुनाव में समाज को जाति के नाम पर बांटा गया. विदेशी ताकतों के इस्तेमाल से सोशल मीडिया पर जमकर दुष्प्रचार किया गया. बड़ी साजिश के तहत बड़े पैमाने पर प्रदेश की जनता के सौहार्द को चोट पहुंचाई गई.
मगर भाजपा ने कभी जाति और मजहब के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया. बगैर किसी भेदभाव 56 लाख गरीबों को मकान दिए हैं, 80 करोड़ लोगों को आज फ्री राशन का लाभ मिल रहा है. लिहाजा लिहाजा लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं को बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है, उपचुनावों के लिए हमें अभी से तैयारी शुरू करनी है. हमने काम करके दिखाया है. पीएम मोदी का एक ही मंत्र है सेवा ही संगठन है.
योगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारा संकल्प है 2027 में भी बीजेपी की सरकार बने. उन्होंने कहा कि, आज प्रदेश में बड़े पैमाने पर इनवेस्टमेंट हो रहा है. इंफ्रास्ट्रक्टर संबल हो रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं को इस विकास को आगे बढ़ाना चाहिए.