फिर इजरायल का बड़ा हमला
जानकारी के मुताबिक, सभी शवों को दीर अल-बलाह में लाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं. वहीं, इजरायली सेना गाजा पर बमबारी रोकने का नाम नहीं ले रही है. इजराइल ने गाजा के खान यूनिस को निशाना बनाया और यहां भी बम बरसाए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में एक महिला और दो बच्चियां भी शामिल थीं. हमले के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें धुएं का गुबार देखा जा सकता है.
9 महीनों से लगातार जारी है जंग
हमास और इजराइल के बीच जंग खत्म होने का नाम ले रही है. दोनों के बीच 9 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. दोनों के बीच ये तकरार जारी है. इजरायली हमलों में अब तक करीब 39 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में मानवीय संकट तेजी से गहराता जा रहा है. लेकिन अभी तक सीजफायर के कोई संकेत नहीं मिले हैं. बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल के कई हिस्सों पर हमला किया था. हमास के हमले में 1,100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 8 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
इस हमले के बाद इजराइल ने ऐलान किया था कि यह एक युद्ध है और इस युद्ध का जवाब हमास को दिया जाएगा, जिसके बाद इजराइल हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लगातार हमले कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के अटैक से 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.