सिर पर लाल टोपी रूसी’…रूस में पीएम मोदी ने गुनगुनाया राज कपूर का गाना
मॉस्को:
PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस के दौरे पर हैं. रूस में उनका रेड कॉर्पेट वेलकम किया गया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का अपने आवास पर स्वागत किया. इस दौरान दोनों खास दोस्तों ने एक दूसरे को गले भी लगाया. मॉस्को दौरे पर पीएम मोदी ने रूस में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम भी संबोधित किया. खास बात रही कि उन्होंने रूसी भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि वे अपने साथ 140 करोड़ भारतीयों का प्यार लेकर आए हैं.
राजकूपर के गाने को पीएम ने किया याद
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने भारत-रूस की दोस्ती का जिक्र करते हुए राज कपूर की एक फिल्म के गाने का जिक्र किया. गाना था- सिर पर लाल टोपी रूसी. पीएम मोदी ने अपने भाषण में भारत और रूस के संबंधों की तुलना करते हुए कहा कि यह गाना यहां के घरों में भी कभी गाया जाता था. गाना भले ही पुराना हो गया हो लेकिन हमारे संबंध एवरग्रीन हैं. हमारी भावनाएं एवरग्रीन हैं.
हमारी दोस्ती हमेशा प्लस में रहेगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहां मौजूद सभी लोग रूस और भारत के संबंधों को और मजबूत कर रहे हैं. रूस का नाम सुनते ही हर भारतीय के मन में एक ही चीज आती है- वह है सुख दुख का साथी और भारत का भरोसेमंद दोस्त. सर्दियों में रूस का मौसम कितना भी माइनस हो जाए पर भारत और रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में ही रहेगी. भारत-रूस का रिश्ता गर्मजोशी भरा रहा है. हमारा रिश्ता म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट की नींव पर बना है. हमारे दोस्ती की नींव बहुत मजबूत है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जताई निराशा
पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात पर यूक्रेन ने निराशा जताई है. पीएम मोदी के रूस दौरे पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पीएम मोदी के दौरे से शांति प्रयास को बड़ा झटका लगा है