Pakistan: पेशावर के हवाईअड्डे पर सऊदी के विमान में लगी आग


 Peshawar Airport: पाकिस्तान के पेशावर स्थित बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. विमान में करीब 300 लोग सवार थे. विमान सऊदी के रियाद से पेशावर पहुंची थी. अधिकारियों का कहना है कि विमान के लैंडिंग गियर में आग लगी थी. हालांकि, अब तक किसी जनहानि की जानकारी नहीं मिली है. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया था. बता दें, सऊदी एयरलाइंस का 792 विमान गुरुवार सुबह पेशावर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. लैडिंग के दौरान विमान जब रनवे में लूप पर टर्न हो रहा था तो उसके बाएं लैंडिंग गियर में धुआं दिखाई दिया. अधिकारी जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें उठने लगीं. हालांकि, अधिकारियों की फुर्ती से आग पर काबू पा लिया गया और लोगों को सुरक्षित विमान से उतारा गया.

हादसे के वक्त विमान में 276 यात्री और 21 कू मेंबर सवार थे. आग लगने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया था. एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारियों ने तुरंत रेस्क्यू टीम विमान की ओर भेजी. इमरजेंसी गेट से लोगों को बाहर निकाला गया. 

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता सैफुल्लाह ने बताया कि जैसे लैंडिंग गियर से धुआं निकलता नजर आया, वैसे ही एटीसी एक्टिव हो गया था. पायलटों को सतर्क कर दिया गया था. फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम को तुरंत वहां भेजा था.

हवाईजहाजों से जुड़ी अन्य खबर भी पढ़िए
कुछ दिन पहले, मलेशिया एयरलाइंस के विमान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. विमान को मलेशिया के कुआलालंपुर जाना था. मगर थोड़ी ही देर बाद विमान वापस राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. दरअसल, उड़ान के बाद पता चला कि फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी है. इस वजह से पायलट ने विमान एमएच-199 को वापस हैदराबाद हवाईअड्डे पर ही उतारने का फैसाल किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहाज ने गुरुवार तड़के हैदराबाद अड्डे से उड़ान भरी थी. बीच हवा में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है.

न्यूजीलैंड के विमान में टर्बुलेंस से परेशान हुए यात्री
एयर न्यूजीलैंड के एक विमान को भी हाल में टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा था. टर्बुलेंस के कारण यात्री और चालक दल खूब परेशान हुआ. टर्बुलेंस की वजह से चालक दल के सदस्यों सहित कई यात्री जहाज की छत से टकरा गए. जहाज वेलिंगटन से क्वींसटाउन जा रहा था. जहाज में सवार सूजे नाम की एक यात्री ने बताया कि जहाज को हवा में 15 मिनट ही हुए थे. टर्बुलेंस के कारण, चालक दल का एक सदस्य हवा में उछल गया और उसका सिर छत से टकरा गया. इन सबके कारण मेरे ऊपर गर्म कॉफी गिर गई. महिला यात्री ने बताया कि टर्बुलेंस में आप कुछ नहीं कर सकते. आप फंसे हुए हैं. गर्म-गर्म कॉफी गिरने से मैं परेशान हो गई. तभी मुझे एक ठंडी पानी की बॉटल मिली, जिसे मैंने अपने ऊपर उड़ेल लिया

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post