मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, के प्रागंण में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पावन पर्व पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज और बी0आई0एस0 (भारतीय मानक ब्यूरो) के संयुक्त तत्वाधान में एक हर घर तिरंगा रैली व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत स्टैंडर्ड क्लब के कक्षा-9 से कक्षा-12 के 60 छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी रचनात्मक और ज्ञान की परिचय दिया।
78 वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पावन पर्व पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज और बी0आई0एस0 (भारतीय मानक ब्यूरो) के संयुक्त तत्वाधान में एक हर घर तिरंगा रैली व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप पधारे महामण्डलेश्वर पं0 संजीव शंकर, प्रबन्धक कृषिपाल सिंह का स्वागत प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर रूपेश कुमार, शुभम कुमार ने किया।
प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने क्लब के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो औद्योगिक और उपभोक्ता वस्तुओं के लिए वैज्ञानिक आधार पर मानक निर्धारित करता है। प्रमाणित उत्पाद गुणवत्ता के अनुरूप नहीं होने पर उपभोक्ता बी0आई0एस0 कार्यालय में भी शिकायत कर सकता है, यह ऐसा मंच है जहाँ सरकार उद्योग, संघों और उपभोक्ताओं के परामर्श से गुणवत्ता के राष्ट्रीय मानक स्थापित करती है, जो अर्न्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होते है तत्पश्चात् पं0 संजीव शंकर ने बच्चों को अपने देश के प्रति प्रेरित किया और अपने तिरंगे का सम्मान करते रहे तत्पश्चात हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्टैंडर्ड क्लब के छात्र-छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बडे उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी रचनात्मक, कुशलता का हुनर प्रदर्शित करते हुए प्रथम स्थान पर निवेदी, द्वितीय स्थान पर शिवानी व तृतीय स्थान पर इच्छा को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया तथा इसके अतिरिक्त शेष विद्यार्थियों
को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सजगतापूर्वक प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेन्टर रूपेश कुमार व शुभम कुमार, जितेन्द्र कुमार, आजाद सिंह, धीरज बालियान, नितिन बालियान, पी0के0 मिश्रा, मनोज त्यागी, राधेश्याम, विजय पंवार का योगदान रहा