नौ घंटे बाद प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का धरना हुआ समाप्त


 मुजफ्फरनगर। अपना औद्योगिक विद्युत कनेक्शन पाने के लिए चार माह से अफसरों की अनदेखी और लापरवाही का शिकार होने के बाद गांधीगिरी के रास्ते आवाज उठाने वाले जिले के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने विद्युत विभाग के आला अफसरों के आश्वासन पर नौ घंटे के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया। इसके साथ ही कनेक्शन देने में हुई देरी के लिए विद्युत अफसरों ने खेद जताया और शनिवार की सुबह से ही टीम को भेजकर कनेक्शन की प्रक्रिया को शुरू करा दिया गया। इसके लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भी विद्युत अधिकारियों और इस संघर्ष में साथ देने वाले तमाम सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपने 10 केवी क्षमता के औद्योगिक कनेक्शन के लिए मई 2024 में भोपा बिजलीघर संबंधित ऑनलाइन  आवेदन किया था। नियमानुसार आवेदन के करीब एक माह के भीतर कनेक्शन स्वीकृत कर विद्युत आपूर्ति शुरू करनी होती है, लेकिन करीब चार माह का समय बीत जाने के बावजूद भी भोपा बिजलीघर से विद्युत अधिकारियों के द्वारा फीस और स्टीमेट का पूरा पैसा ऑनलाइन जमा कर रसीद उपलब्ध कराने के बावजूद भी कनेक्शन नहीं दिया जा रहा था। इसके लिए मनीष चौधरी जेई से एसडीओ और विभागीय बाबुओं तक चक्कर लगाने को विवश हो गये थे। विद्युत विभाग के अफसरों के इसी नकारात्मक रवैये के खिलाफ उनके द्वारा शुक्रवार को भोपा बिजली घर पर धरना शुरू करते हुए शनिवार की सुबह से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दे दी थी। 

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के धरने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया। विभागीय अधिशासी अभियंता ने उनसे फोन कर कनेक्शन में हुई देरी के लिए खेद व्यक्त करते हुए धरना समाप्त करने का आग्रह किया। देर रात करीब साढ़े 12 बजे एक्सईएन के निर्देश पर एसडीओ जितेन्द्र कुमार, जेई इमरान नकवी और विभागीय लिपिक अभिनव उर्फ मोंटू कर्मचारियों के साथ मनीष चौधरी के धरने पर पहुंचे। अधिकारियों ने उनको भरोसा दिया कि शनिवार की सुबह से ही उनके कनेक्शन को लेकर प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। इससे पूर्व भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी अंकित जावला भी अपने साथियों के साथ भोपा बिजलीघर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के धरने का समर्थन करने पहुंच गये थे। इसी बीच अधिकारियों के आग्रह पर करीब नौ घंटे के बाद मनीष चौधरी ने अपना धरना समाप्त कर दिया। शनिवार की सुबह से ही टीम को लगाकर विद्युत अधिकारियों ने उनका कनेक्शन लगाने का कार्य प्रारम्भ करा दिया था। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने इस संघर्ष में साथ देने वाले सभी साथियों और मीडिया कर्मियों के साथ ही विद्युत अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया है।

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post