UP Constable Exam आज से शुरू, सिर्फ इन परीक्षार्थियों को ही मिलेगी केंद्र में एंट्री


 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज, 23 अगस्त से लिखित परीक्षा शुरू होगी रही. एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 को आयोजित किया जाएगा. सिपाही परीक्षा में 48 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे. एग्जाम में शामिल होने के लिए बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किए हैं. आइए जानते हैं कि एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों को किन नियमों के तहत एंट्री दी जाएगी.

परीक्षा का आयोजन यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से किया जाएगा. एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है.

UP Police Constable Exam 2024: सिर्फ इन परीक्षार्थियों को ही मिलेगी एंट्री

परीक्षा हाॅल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को दो चरणों की चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. वहीं प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईटी या पैनकार्ड अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

UP Police Exam 2024: केंद्र के आस-पास रहेगा सुरक्षा का घेरा

परीक्षा केंद्र और उसके आस-पास कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहेंगे. साथ ही आस-पास की फोटो काॅपी की दुकानों की भी पुलिस निगरानी रहेंगी. परीक्षा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की निगरानी में आयोजित की जाएगी. हर पाली की परीक्षा में 5 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

UP Police Bharti 2024: बनाए गए हैं कंट्रोल रूप

परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से सीसीटीवी कैमरे के जरिए परीक्षा की निगरानी भी की जाएगी. परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए एसटीएफ सहित सभी सुरक्षा एजेंसी को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. यह पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है. इस एग्जाम का आयोजन दोबारा से किया जा रहा है. पहले 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई परीक्षा का पेपर लीक हो गया था और एग्जाम को रद्द कर दिया गया था.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post