ऐश्वर्या राय की को-एक्ट्रेस की DON 3 में एंट्री! रणवीर सिंह की फिल्म में करने वाली हैं ये बड़ा काम


 Ranveer Singh के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. अपनी जिन तीन अपकमिंग पिक्चर को लेकर वो सुर्खियां बटोर रहे हैं, वो है- Don 3, Shaktimaan और Singham Again. उनकी आखिरी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ थी, जिसे ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस साल वो एक और प्रोजेक्ट के साथ जुड़े थे, जिसे ‘हनुमान’ वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा बना रहे थे. फिल्म का काम शुरू हो चुका था. साथ ही एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट कर दिया गया था, लेकिन इससे पहले उसे फैन्स के बीच लाया जाता रणवीर सिंह ने यूटर्न मार लिया. उन्होंने प्रोजेक्ट को छोड़ने का ऐलान कर दिया, जिसके चलते मेकर्स को काफी तगड़ा नुकसान हुआ. पर क्यों उन्होंने फिल्म को अधूरा छोड़ा यह नहीं पता चल पाया. रणवीर सिंह ने कुछ वक्त पहले ही ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग कंप्लीट की है. जल्द उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है, जिसके चलते वो ब्रेक पर चले जाएंगे. पर ‘डॉन 3’ पर काम शुरू होने से पहले ही बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ की शूटिंग का आखिरी अपडेट पिंकविला की एक रिपोर्ट से पता लगा था. इसमें कहा गया था कि इसी साल अगस्त या सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. वहीं ‘शक्तिमान’ पर वो साल 2025 में काम शुरू कर देंगे. यहां फैन्स इंतजार कर ही रहे थे कि Don 3 को लेकर फरहान अख्तर ने कह दिया फिल्म को फिलहाल टाल दिया गया है. क्योंकि जुलाई में उन्होंने अपनी नई पिक्चर की शूटिंग शुरू कर दी है. तो अब वो अगले साल की Don 3 पर काम करेंगे. इसी बीच फिल्म में एक और एंट्री हो गई है.

रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ में किसकी एंट्री?

Don 3 में रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी. इसके लिए उन्हें 13 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. सबसे बड़ी शॉकिंग बात यह है कि यह ‘वॉर 2’ से 50 फीसदी ज्यादा है. दरअसल ‘वॉर 2’ साल 2025 में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है. खैर, वापस Don 3 पर आ जाते हैं. हाल ही में तेलुगु 360 डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि शोभिता धुलिपाला की फिल्म में एंट्री हो गई है. वो इन दिनों खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं. हालांकि, वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि नागा चैतन्य है. दोनों ने हाल ही में सगाई की है. लंबे वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. सगाई के बाद से ही फैन्स उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं.

इस वक्त शोभिता धुलिपाला अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में वो वापस लौटी हैं. इसी बीच पता लगा कि वो Don 3 में दिखाई देंगी. फिल्म में एक डांस नंबर होगा, जिसमें वो परफॉर्म करने वाली हैं. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हाल ही में टीम ने उनसे इस डांस नंबर के लिए संपर्क किया था. ऐसा पता लगा कि उनकी तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.

साल 2022 में एक तमिल फिल्म आई. नाम था- पोन्नियिन सेल्वन: I. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने नंदिनी का किरदार निभाया था. वहीं उनके साथ फिल्म में शोभिता धुलिपाला भी दिखाई दी थी. दोनों साथ में काम कर चुके हैं. वो टीवी सीरीज Made in Heaven में नजर आईं थीं. इसके साथ Night Manager में भी काम किया था.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post