Sona Dey MMS: सोना डे के वायरल MMS का निकला बांग्लादेश से कनेक्शन


 Sona Dey MMS Leak Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो सनसनी फैला देते हैं. हाल ही में एक MMS  वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कथित रूप से यूट्यूबर सोना डे आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही है. तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर उनके फ़ॉलोअर्स और आम जनता में काफी उत्सुकता और चिंता पैदा हो गई. हालांकि, इस वीडियो का यूजर्स बांग्लादेश से कनेक्शन बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है? 

सोना डे ने दी सफाई

सोना डे ने वायरल MMS वीडियो पर कहा,  'यह वीडियो मेरा नहीं है. यह सिर्फ मुझे बदनाम करने के लिए बनाया गया है. इस वीडियो में दिख रही महिला बांग्लादेश की है. इस एमएमएस वीडियो (MMS video) को मेरे नाम से झूठा फैलाया जा रहा है. आप वीडियो में देखें एक ग्रीन और रेड कलर का सिलेंडर दिख रहा है, मैंने गूगल किया ऐसे सिलेंडर बांग्लादेश में होते हैं. तो जाहिर है ये वीडियो किसी बांग्लादेशी लड़की का है. इस वीडियो पर ध्यान न दें, इसे फेक न्यूज ही समझें.'

सोना का दावा है कि इस तरह के वीडियो का मकसद उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना है. सोना डे के वायरल वीडियो को  पूरे इंटरनेट में सर्च किया जा रहा है. इंस्टाग्राम से लेकर एक्स प्लेटफॉर्म्स पर भी लोग इसे सर्च कर रहे हैं. 

कौन हैं सोना डे?

बता दें, सोना डे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और  यूट्यूबर हैं.  सोना डे के इंस्टाग्राम (Sona Dey Instagram) पर लाखों फॉलोवर्स हैं. सोना डे तब चर्चा में आई थी, तब उनके बॉयफ्रेंड मुकल ने डांस शो पर उन्हें प्रपोज किया था. सोना डे अपने डांस वीडियो और व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं. सोना और उनके बॉयफ्रंड मुकल इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज बनाते हैं और अपने डांस को लेकर सुर्खियों में भी रहते हैं. सोना और मुकल ने बेहद कम उम्र में मुंबई जैसे शहर में खुद का घर भी खरीद लिया है. 

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post