Khushi Kapoor Lip Fillers and Nose Job: आज के समय में फिल्मी कलाकारों के लिए फिलर और प्लास्टिक सर्जरी करवाना आम बात हो गई है. प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान जैसे कई एक्ट्रेस हैं, जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी और फिलर को लेकर काफी ट्रोल किया गया है. वहीं दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की दोनों बेटियां जान्हवी और खुशी को भी अक्सर उनके लुक के लिए ट्रोल किया जाता है. लोगों का कहना है कि दोनों बहनों ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. वहीं अब हाल ही में जान्हवी (Janhvi Kapoor) की छोटी बहन खुशी कपूर ने अपनी सर्जरीज को लेकर बात की है.
खुशी ने सर्जरीज को लेकर क्या कहा?
दरअसल, खुशी कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां श्रीदेवी संग एक इवेंट में पहुंची थीं. वीडियो पर एक यूजर 105k ने कमेंट किया- 'मैं ईमानदारी से कहूंगा कि खुशी बिल्कुल वैसी ही लगती हैं जैसे बचपन में लगती थी.' इसपर एक दूसरे ने कमेंट किया- वो उस वक्त सिर्फ 12 साल की थीं. उनके ब्रेसेस भी थे. उन्होंने लिप फिलर्स भी लिए हैं.इस कमेंट पर खुशी (Khushi Kapoor Lip Fillers-Nose Job) ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'लिप फिलर्स और नोज सर्जरी. हाहाहा'
Tags
मनोरंजन