रोमांस में डूबी Netflix की ये 5 फिल्में-सीरीज, बंद कमरे में ही देखें


 Netflix Erotic Films-Series: इस वीकेंड अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी एडल्ड रोमांटिक फिल्म देखते हुए घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। ऐसे में आपके के लिए सबसे ज्यादा बेस्ट यही है कि आप घर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ धमाकेदार फिल्म और सीरीज का मजा ले सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई फिल्में और सीरीज हैं, जिनमें रोमांस के साथ-साथ बोल्डनेस का भी तड़का मिलेगा। नेटफ्लिक्स पर हर जॉनर की फिल्में मौजूद रहती हैं, फिर चाहे रोमांस, एक्शन, रोमकॉम और कॉमेडी ही क्यों ना हो। मगर देखा जाए तो नेटफ्लिक्स पर लोग सबसे ज्यादा यहां पर मौजूद इरोटिक फिल्में देखना पसंद करते हैं।

रोमांस में डूबी 5 फिल्में-सीरीज

नेटफ्लिक्स लवर्स के लिए आज हम 5 एरोटिक फिल्में-सीरीज बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको रोमांस का भी जमकर मजा मिलेगा। इन सभी फिल्मों और सीरीज में एक से बढ़कर एक कहानी के साथ आपको इंटीमेट सीन्स (Netflix Erotic Films-Series) भी देखने को मिलेंगे। यह भी सीरीज और फिल्में एक बार तो जरूर आपको अपने पार्टनर के साथ देखनी चाहिए। हालांकि यह सभी एडल्ड फिल्में-सीरीज है, जिन्हें आप अपनी फैमिली के साथ तो नहीं देख सकते हैं।

प्लेइंग विद फायर’

नेटफ्लिक्स पर मौजूद सीरीज ‘प्लेइंग विद फायर’ (Playing with Fire) प्यार के लिए एक पुराने जमाने की लड़ाई पर आधारित है। यह एक स्पैनिश भाषा 10 एपिसोड की सीरीज है, जिसमें सिगरेट पीने वाले और हैंडसम मैन फैब्रीज़ियो के आगे-पीछे कहानी चलती है। इस कहानी में फैब्रीज़ियो जब अपने सबसे अच्छे दोस्तों से मिलते हैं, तो उनकी लाइफ बदल जाती है। कैमिला और फैब्रीज़ियो के बीच मूवी में काफी सारे इंटीमेट सीन्स दिखाए गए हैं।

‘डार्क डिज़ायर’

नेटफ्लिक्स की मैक्सिकन रोमांटिक थ्रिलर  ‘डार्क डिजायर’ (Dark Desire) सुपरबोल्ड सीरीज में शुमार है। इस सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन देखने को मिलेंगे। हालांकि रोमांंस के साथ इस फिल्म में काफी ज्यादा थ्रिलर भी आपको देखने को मिलेगा। एक्शन के साथ-साथ मूवी में लैंग्वेज, न्यूडिटी, सेक्स, सुसाइड भी आपको देखने को मिलेगा।

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post