Urfi Javed की प्राइवेट फोटो में छिपा था बहुत कुछ,


 Urfi Javed Private Photo:  उर्फी जावेद अपने अलग-अलग फैशन और अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उर्फी अक्सर पैपराजी के सामने ऐसे-ऐसे अवतार में नजर आती हैं जिसने नजरें नहीं चुराई जा सकती. कई बार उन्हें उनके लुक्स के लिए तारीफें मिलती हैं तो कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है. इस बात में कोई शक नहीं है कि उर्फी स्टाइल (Urfi Javed Unique Style) के मामले में अच्छे-अच्छों को मात देती हैं.  वहीं एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती है और अपनी राय रखने में पीछे नहीं हटती. हाल ही में उर्फी जावेद ने खुद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उर्फी का ये स्टेटमेंट सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. 

उर्फी की प्राइवेट फोटो हो गई थी लीक

हाल ही में उर्फी जावेद ने साक्षी शिवदासानी और नैना भान के साथ पॉडकास्ट किया. इस दौरान उर्फी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने एक ऐसी घटना के बारे में भी बताया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. उर्फी ने बताये ये हादसा उनके साथ कोविड महामारी के ठीक बाद का है.  उन्होंने कहा- 'उस समय मेरा स्नैपचैट किसी ने हैक कर दिया था. जिससे मेरी सारी फोटोज मेमोरीज में सेव हो गई थी, जो कि मेरी ही गलती थी. क्योंकि मैंने डबल ऑथेंटिकेशन नहीं किया था. इस वजह से मेरी सारी प्राइवेट फोटोज लीक हो गई थी.  किसी ने मेरी प्राइवेट फोटोज को स्टोरी पर पोस्ट कर दिया था. लेकिन जैसे ही मुझे पता चला मैंने उन्हें तुरंत डिलीट कर दी थी. लेकिन तब तक कई लोग उस स्टोरी के स्क्रीनशॉट ले चुके थे. मेरी प्राइवेट फोटोज वायरल भी हो गई थी.' 


सोशल मीडिया पर रहती हैं खूब एक्टिव

बता दें, उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने एक से बढ़कर बोल्ड फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उर्फी जावेद के फैंस को उनके लुक्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में ये हसीना अपने फैंस को सरप्राइज देने में पीछे नहीं रहती है और अपने लुक के साथ एक से बढ़कर एक शानदार एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. ये कहना गलत नहीं होगी जब-जब बॉलीवुड या टीवी इंडस्ट्री में अतरंगी फैशन की बात होगी, तब उर्फी का नाम जरूर लिया जाएगा. उर्फी अपने अनोखे फैशन सेंस के कारण आए दिन सुर्खियों में रहती हैं.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post