हरियाणवी फिल्म एक्टर विकास बालियान और मुजफ्फरनगर से जुड़े अन्य का मेरठ में हुआ सम्मान


 मेरठ: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व माह एवं कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में पिछले 10 वर्षों की भांति इस वर्ष भी देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम “मां तुझे सलाम” एवं सम्मान समारोह का रंगारंग भव्य आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता ब्रह्म सिंह बौद्ध ने की, साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्थान के निदेशक टीसी गौतम और उनकी टीम द्वारा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और देहाती फिल्म कलाकार विकास बालियान को उनके उत्कृष्ट अभिनय और 50 से अधिक फिल्म करने के लिए इंडियन ग्लोरियस आईकॉनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। विकास बालियान पूरे कार्यक्रम की रौनक बने रहे तमाम लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ सी लगाए रहे। फिलहाल गंभीर बीमारी से जूझ रहे विकास बालियान अपने वायदे के अनुसार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।

इसके साथ ही उनके साथ गए हाई कोर्ट दिल्ली अधिवक्ता और फिल्म निर्माता चिराग बालियान, अभिनेता और निर्माता विनय पवार, कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके आदित्य राठी, साथ ही कई गानों में नजर आ चुके अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फुटबॉल खिलाड़ी सुमित राठी के बड़े भाई अमित राठी एवं निर्माता दीपक पुंडीर को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित हरियाणवी देहाती फिल्म कलाकार विकास बालियान, ब्रह्म सिंह बौद्ध, प्रिया लोधी, मुफ्ती मोहम्मद नईम, सरिता सागर, मंजू शर्मा, विमलेश शर्मा ने किया।

इसके उपरांत विकास बालियान, चुलबुल पांडे, पायल राजपूत, डा सुनील गुप्ता (चेयरमैन, एमएनसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल), लवली शर्मा, गिरिश थापर, अनिल राघव ‘फूफा’, विजय कुमार चेयरमैन ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, कोमल सिद्धू, पूजा शर्मा, दीपक सागर, परवीन कुमार, विशाल गौतम, आकाश गौतम ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से विभिन्न स्कूल, कॉलेज, विद्यालयों के आए छात्र छात्रों द्वारा देशभक्ति की मनोरम रंग बिरंगी, भव्य प्रस्तुति से किया गया। बच्चों की प्रस्तुति इतनी मनमोहन थी के पूरा सभागार तालिया से देर तक गूंजता रहा।

यह रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति के मार्मिक और जोशीले क्रांतिकारी गीतों से गूंज उठा, जिसमें कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसमें विशेष रूप से मेरठ के जाने-माने मेघा डांस एकाडेमी, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, न्यू चिल्ड्रन प्ले स्कूल, नीरज डांस स्कूल आदि के डांस में होनहार कलाकार बच्चों ने एक से बढ़कर एक ग्रुप डांस की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों/दर्शकों का मन मोह लिया और खूब वाहवाही लूटी।

इस अवसर पर गीत संगीत के देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं सभी कलाकारों-प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां देखकर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र आदि भेंटकर सम्मानित किया गया।

गायक डा. शान खान, उषा शर्मा, सपना वर्मा, बिना सहगल, कुलदीप सिंह, शहजाद उस्मान आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। साथ ही विशाल आर्ट ग्रुप की प्रस्तुति अक्की म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर एक न्यू हरियाणवी सॉन्ग रिलीज होने के उपलक्ष में प्रमोशन भी किया।

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का संस्थान के निदेशक टी सी गौतम एवं बॉलीवुड कलाकार परवीन कुमार उर्फ चुलबुल पांडेय, आकाश गौतम ने सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में सनी सिंह, योगेश डाबका, जोगेंद्र कुमार, अफजल सैफी आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम की अंत में टीसी गौतम, विशाल गौतम आदि का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुलिस की व्यवस्था भी कड़ी रही।


The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post