बांग्लादेश में हिंसा के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए. बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई और उच्च अधिकारी भी शामिल रहे.
प्रधानमंत्री मोदी लगातार बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बैठक के दौरान गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स पर शेख हसीना से मिलकर आए एनएसए डोभाल ने अपनी मुलाकात को लेकर पूरा ब्यौरा दे सकते हैं. इसके साथ ही मौजूदा परिस्थिति में आगे की रणनीति पर भी चर्चा की जा सकती है.
एनएसए ने शेख हसीना से की मुलाकात
एनएसए अजीत डोभाल ने गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स पर पूर्व पीएम शेख हसीना के साथ करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की. हसीना ने अभी भारत से किसी तरह की कोई मांग नहीं की है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक भारत और बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थिति पूरी तरीके से सामान्य है. बीएसएफ फिलहाल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के लगातार संपर्क में बना हुआ है. दोनों तरफ से जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है. बॉर्डर पर सभी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट पर आवागमन पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.
एयर इंडिया ने रद्द की ढाका की अपनी उड़ान
एयर इंडिया ने बांग्लादेश में लगातार होती परिस्थितियों को देखते हुए ढाका के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी है. एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए, ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. बयान में कहा गया कि ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों की मदद की जा रही है. इसके लिए