बॉर्डर पर बांग्लादेशी: बंगाल से त्रिपुरा, मेघालय से उत्तराखंड…हर सीमा पर भारत में घुसने की कोशिश


 


भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले दिनों हालात बिगड़ गए थे, देश में तख्तापलट हुआ और देश की व्यवस्था चरमरा गई, लोग सड़कों पर उतर आए, जिसके चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा. हालांकि, अब हालात को काबू करते हुए अंतरिम सरकार बना ली गई है जिसकी कमान मोहम्मद यूनुस संभाल रहे हैं, उनकी कैबिनेट में 16 और मंत्री शामिल हुए हैं.

बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के चलते बांग्लादेशी नागरिक भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते न सिर्फ पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय की सीमा पर लोगों को पकड़ा गया बल्कि उत्तराखंड में भी ऐसा ही मामला सामने आया. भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है, ऐसे में भारतीय सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन पड़ोसी देश बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के चलते सीमाओं से भारत में घुसपैठ करने वालों की संख्या बढ़ गई है. एक तरफ हाल ही में 11 बांग्लादेशी नागरिकों ने भारत में घुसने की कोशिश की. वहीं दूसरी तरफ उन बांग्लादेशियों पर भी लगाम कसी जा रही है जो अवैध तरीके से भारत में रहते हैं.

11 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जानकारी दी कि 11 बांग्लादेशियों को भारत की पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर घुसपैठ करते पकड़ा गया, यह लोग बांग्लादेश में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

बीएसएफ ने रविवार को जानकारी दी कि इन 11 बांग्लादेश के नागरिकों में से 2 को पश्चिम बंगाल की सीमा से पकड़ा गया और 2 को त्रिपुरा की सीमा से पकड़ा गया. इसके अलावा 7 बांग्लादेशी नागरिकों को मेघालय से पकड़ा गया. बीएसएफ ने कहा, इन लोगों से पूछताछ की गई, जिसके बाद इन्हें आगे की जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया.

.

उत्तराखंड में भी अवैध प्रवासी गिरफ्तार

उत्तराखंड के रूड़की शहर से भी एक अवैध प्रवासी को पकड़ा गया. शख्स की पहचान बांग्लादेश के खुलना जिले के रहने वाले के रूप में हुई है, उसका नाम रहीमुल बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 50 साल है. पुलिस ने बताया कि शख्स को शनिवार देर रात संदिग्ध अवस्था में रूड़की सिविल लाइंस के ढंडेरा इलाके से गिरफ्तार किया गया. शख्स को लोकल पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए ले जाया गया.

3 महीने पहले भारत में घुसा था

रहीमुल ने बताया कि तीन महीने पहले वो भारत में घुसा था, उन्होंने भारत में अवैध तरीके से घुसने का मकसद बताते हुए कहा, वो पैसे कमाने के लिए भारत आया था. उन्होंने कहा कि वो कलियर में उर्स में शामिल होने पहुंचा था. जिस समय पुलिस की नजर रहिमुल पर पड़ी वो उस समय शहर में रहने के लिए होटल ढूंढ रहा था. जब पुलिस ने रहीमुल से उसका पहचान पत्र, पासपोर्ट और वीजा मांगा तो उसके पास एक भी डॉक्यूमेंट नहीं था. अवैध तरीके से भारत में घुसने के आरोप में उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

स्वतंत्रता दिवस के चलते BSF तैनात

बीएसएफ ने अपने बयान में कहा, अगले हफ्ते भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है, जिसके मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए, बीएसएफ, पूर्वी कमान के एडीजी की अध्यक्षता में बल के कोलकाता कार्यालय में एक परिचालन सम्मेलन आयोजित किया गया था.

इस सम्मेलन में सीमा नियंत्रण और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए बातचीत की गई. इसके अलावा, बांग्लादेश की सेना बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ सहयोग जारी रखने का निर्णय लिया गया. इसी के साथ, इन दिनों जब स्वतंत्रता दिवस भी नजदीक है और घुसपैठ के मामले भी बढ़ रहे हैं तो ऐसे में सीमा सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सुरक्षा बल और पुलिस के बीच कोऑर्डिनेशन को बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post