विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज, जम्मू-कश्मीर के लिए भी होगी घोषणा

 चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. इसको लेकर दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस साल के अंत में जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. बताया जा रहा है कि आज केवल जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो सकता है और बाकी महाराष्ट्र और झारखंड के लिए तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा.




इसी 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. उन्होंने कहा था कि आयोग यहां जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था. शीर्ष अदालत ने कहा था कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितना जल्दी हो सके दिया जाए और वहां पर चुनाव कराए जाएं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के जिलों में काफी चुनौतियां हैं. यहां के कई

 इलाके संवेदनशील माने जा रहे हैं. उत्तरी कश्मीर में अनंतनाग, बारामुला, बुडगाम, बांदीपोर, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां और श्रीनगर जिले को संवेदनशील माना गया है जबकि दक्षिण कश्मीर में कठुआ, सांबा, रियासी, जम्मू, उधमपुर जैसे जिलों को संवेदनशील माना गया है.

J-K में 10 साल पहले हुआ था विधानसभा चुनाव

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव कराया जा सकता है. जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा के लिए चुनाव हुए थे. इस साल भी पांच चरणों में चुनाव हुआ था. बीजेपी और पीडीपी ने मिल कर सरकार बनाई थी. महबूबा मुफ्ती राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं. मगर आम चुनाव से पहले 2018 में बीजेपी के गठबंधन तोड़ लेने से महबूबा मुफ्ती सरकार गिर गई. फिर इसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव हुए लेकिन विधानसभा के लिए चुनाव नहीं हुए.

इस साल 90 सीटों पर होगी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद विधानसभा में कुल सीटें बढ़कर 114 सीटें हो गईं, जिनमें से 24 सीटें पीओके के अंतर्गत आते हैं. बाकी 90 सीटों में से 43 सीटें जम्मू संभाग में और 47 सीटें कश्मीर संभाग में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में 87 सीटों पर वोटिंग हुई थी. पीडीपी को सबसे ज्यादा 28 सीटें मिली थीं. इसके अलावा बीजेपी को 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं. तीन सीट निर्दलीय और 4 अन्य के खाते में गई थी.

इन तीन राज्यों में भी चुनाव

हरियाणा की 90 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव कराया जा सकता है. यहां इस समय बीजेपी की सरकार है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं. मनोहर लाल खट्टर सीएम बने थे. सासंद बनने के बाद नायब सिंह सैनी यहां के सीएम हैं. उधर, महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव होना है. यहां की 288 सीटों पर कब वोटिंग होगी, इसका पता बाद में चलेगा. यहां बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार है. वहीं, झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें है. यहां जेएमएम-कांग्रेस सरकार है.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post