Haryana BJP Meeting: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम दिन रह गए हैं. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य की सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. इस बीच गुरुवार को हरियाणा में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. यह बैठक पहले दिन करीब 3 घंटे चली और शुक्रवार को भी जारी रहेगी.
हरियाणा बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के पहले दिन पांच जिलों के पदाधिकारियों से उन जिलों की सीटों की स्थिति जानी गई. वहीं, शुक्रवार को भी ये बैठक जारी रहेगी, जिसमें बाकी जिलों की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी. बैठक में बीजेपी की कल्याणकारी नीतियों पर चर्चा हुई. साथ ही इसे चुनाव प्रचार के दौरान मजबूती के साथ जनता के बीच पहुंचाने की बात हुई.
चुनाव समिति की बैठक में सीएम समेत ये नेता हुए शामिल
बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक कुलदीप बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर मौजुद रहें.
इसके अलावा इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, सह-प्रभारी संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य सुधा यादव, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, सांसद धर्मवीर सिंह, कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल समेत अन्य कई नेता शामिल हुए.
टिकट जीतने वाले कैंडिडेट्स को ही दी जाएगी
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई कि बीजेपी की कल्याणकारी नीतियों से होने वाले लाभों को जनता को चुनाव प्रचार के दौरान मजबूती के साथ बताया जाए. इस दौरान सीनियर नेताओं ने जिले और प्रदेश के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि टिकट जीतने वाले कैंडिडेट्स को ही दी जाएगी. बैठक में हरियाणा के सीनियर नेताओं से सुझाव भी लिए गए. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक अक्टूबर को होगा.