केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया है. वायनाड में हुईं भूस्खलन की घटनाओं में अभी तक 254 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में 3 जगह बादल फटा है. उत्तराखंड में बारिश के कहर ने 14 लोगों की सांसें छीन ली हैं
बारिश से देश के कई राज्यों में हालात चिंताजनक हैं. केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में ये बारिश जानलेवा साबित हुई है. बारिश के बाद केरल के वायनाड में हुईं भूस्खलन की घटनाओं में अभी तक 254 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग लापता हैं. उत्तराखंड में 14 लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लगातार बारिश से हालात खराब हैं. देशभर में भले ही मानसून आफत बन चुका है लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो से तीन दिन बाद इसमें सुधार देखने को मिल सकता है.
केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन ने ऐसी तबाही मचाई है कि शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भीसिहर उठे हैं. यहां के स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए तैनात एक महिला डॉक्टर ने दिल दहला देने वाला मंजर बयां किया है. उन्होंने बताया कि हमारे सामने यह ऐसा मंजर था, जिसे शायद ही जीवन में कभी भूल पाउंगी.
हिमाचल प्रदेश में 3 जगह कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा है. इसके बाद से 36 लोग लापता हैं. बारिश के चलते मनिकरण भूंतर मार्ग पर सब्जी मंडी में एक इमारत भरभराकर गिर गई. यहां बादल फटने के बाद से स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है.
उत्तराखंड में भी बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश से 14 लोगों की मौत हो गई है. केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारी बारिश से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल रास्ते पर भीमबली में 20-25 मीटर का मार्ग बह गया. केदारनाथ पैदल मार्ग पर फंसे 1500 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.