Shri Krishna Janmashtami: देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से लेकर द्वारका तक हर जगह मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है. देशभर में मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से और फूलों से सजाया गया है. भगवान कृष्ण के भक्त सुबह से ही मंदिरों में पूजा पाठ के लिए पहुंच रहे हैं.
बता दें कि हर साल भगवान कृष्ण का जन्मदिन भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. ऐसी मान्यताएं है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने द्वापर युग में भगवान कृष्ण के रूप में अपना आठवां अवतार लिया था. ज्योतिष गणना के मुताबिक, इस साल देश में भगवान श्रीकष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.
Tags
देश