भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया. उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर देश के लिए मेडल पक्का कर लिया. विनेश की इस सफलता पर देश में सियासत भी गरमा गई है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमलावर हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि क्या पीएम मोदी उन्हें बधाई देने के लिए कॉल करेंगे.
जयराम रमेश ने कहा, विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में सिल्वर या गोल्ड मेडल पक्का है. क्या प्रधानमंत्री उन्हें कॉल करेंगे? निश्चित रूप से उन्हें बधाई देने के लिए, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि उस शर्मनाक घटना के लिए माफी मांगने के लिए जब महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके साथ घिनौना व्यवहार किया था?
‘खून के आंसू रुलाए थे’
विनेश की जीत पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है.जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है. कांग्रेस नेता ने कहा, चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं. बहुत शुभकामनाएं विनेश. पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विनेश के फाइनल में पहुंचने से पहले एक्स पर पोस्ट किया, शाबाश विनेश फोगाट. मैं जानती हूं कि आपके लिए यह सिर्फ ओलंपिक का कठिन मुकाबला भर नहीं है. आपने दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी को तो हराया ही, यह मैदान के भीतर और बाहर आपके संघर्षों की भी जीत है.