The10news (ब्यूरो)
मुज़फ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं की झांकी सजाई और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकियों से हुई। इन झांकियों में गोवर्धन पर्वत,शेषनाग,कृष्णा माखन चोर, रासलीला और जेल का दृश्य प्रमुख आकर्षण रहे। बच्चों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ इन झांकियों का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी अभिभावक और शिक्षक मंत्रमुग्ध हो गए।
इसके बाद, बच्चों ने भगवान कृष्ण की बाल-लीलाओं का सुंदर मंचन किया। गीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का संदेश दिया। विशेष रूप से रासलीला का प्रदर्शन बहुत सराहनीय रहा, जिसने दर्शकों को कृष्ण भक्ति में सराबोर कर दिया।
विद्यालय की डायरेक्टर ने इस अवसर पर बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना का विकास करते हैं। उन्होंने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने बच्चों को इस आयोजन के लिए तैयार करने में सहयोग किया।