नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर ऋषभ पंत ने रखा बड़ा इनाम


 भारतीय जैवलिन के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भी अपने इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. मतलब उनके पास टोक्यो के बाद अब लगातार दूसरी बार ओलंपिक गोल्ड जीतने का मौका है. पेरिस में नीरज का फाइनल 8 अगस्त को है. हालांकि, उस फाइनल से पहले ऋषभ पंत ने अपने एक्स हैंडल के जरिए फैंस के लिए बड़े इनाम की घोषणा की है. ये इनाम लकी विजेता समेत उन टॉप 10 लोगों को मिलेगा, जो नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की मुहिम में खड़े होंगे.

नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतते हैं तो… ऋषभ पंत देंगे इनाम

ऋषभ पंत ने एक्स हैंडल के जरिए बताया कि अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं तो वो सबसे ज्यादा ट्वीट लाइक करने और कमेंट करने वाले लकी विजेता को 100089 रुपये देंगे. इसके अलावा चुने गए बाकी टॉप 10 लोगों को फ्लाइट का टिकट मिलेगा.उन्होंने भारत और दुनिया के हर कोने में रह रहे लोगों से नीरज चोपड़ा को सपोर्ट करने के लिए कहा है.

एथलीट्स को सपोर्ट करना जरूरी

ऋषभ पंत ने इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह सहमत हूं. नतीजे चाहे जो निकलें अपने एथलीट्स को सपोर्ट करना महत्वपूर्ण है. उनकी मेहनत, उनका डेडिकेशन, उनका जोश जो वो खेल में दिखाते हैं, उसकी तारीफ की जानी चाहिए. उसका जश्न मनाना चाहिए.

89.34 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे नीरज

ऋषभ पंत ने नीरज चोपड़ा को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करने की मुहिम छेड़ी है. नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो को क्वालिफिकेशन में नंबर वन रहे थे. उन्होंने 89.34 मीटर भाला फेंका था, जो कि उनका सीजन बेस्ट था. इस थ्रो के बाद जियो सिनेमा से बातचीत में नीरज ने कहा कि उन्हें समझ आ चुका है कि वो अच्छी लय में है.

नीरज का गोल्ड लकी विनर को दिलाएगा 1 लाख से ज्यादा रुपये

अब अगर नीरज की ये लय फाइनल में भी बरकरार रही तो वो जैवलिन थ्रो में अपने ओलंपिक चैंपियन के खिताब को डिफेंड कर सकते हैं. और, अगर ऐसा हुआ तो जैसा कि ऋषभ पंत ने ट्वीट कर बताया है लकी विनर को एक लाख से ज्यादा रुपये मिलने तय है.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post