पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट की अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई होगी. उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपील दायर की थी, जिसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया था. इसमें विनेश ने संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग उठाई है. वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे आज दोपहर 1 बजे IST कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में विनेश फिगाट का प्रतिनिधित्व करेंगे.
दरअसल विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को सीएएस में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए.
CAS करेगा सुनवाई
बतादें कि ओलंपिक खेलों के दौरान या उद्घाटन समारोह से पहले 10 दिनों में होने वाले किसी भी विवाद के समाधान के लिए यहां सीएएस विभाग को स्थापित किया गया है. सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज ने फाइनल में उनकी जगह ली है. CAS में पहले गुरुवार को सुनवाई होनी थी. लेकिन भारतीय दल ने सुनवाई के लिए भारतीय वकील भी नियुक्त करने के लिए समय की मांग की थी. इस पर कोर्ट ने सुनवाई शुक्रवार यानी आज तक के लिए स्थगित कर दी थी.
वहीं अब जानकारी के मुताबिक भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और किंग्स काउंसिल हरीश साल्वे इस केस में CAS के सामने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर से पेश होंगे. बताया जा रहा है कि फैसला आज ही आ सकता है. लेकिन अगर कोर्ट को लगता है कि इस मामले में और सुनवाई की जरूरत है तो वो अगली तारीख दे सकती है. हालांकि ज्यादातर मामलों में फैसला उसी दिन आ जाता है.
क्या है CAS?
कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट यानी सीएएस दुनिया भर में खेलों के लिए बनाई गई एक स्वतंत्र ऑर्गनाइजेशन है. इसका काम खेल से जुड़े कानूनी विवादों का खत्म करना है. इसकी स्थापना साल 1984 में हुई थी. इसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के लॉजेन में स्थित है. वहीं इसके कोर्ट न्यूयॉर्क, सिडनी और लॉजन में हैं. वैसे अस्थायी कोर्ट वर्तमान ओलंपिक शहरों में भी बनाई जाती हैं. इसी कड़ी में सीएएस इस बार पेरिस में स्थापित है, जहां विनेश फोगाट मामले की सुनवाई होनी है.
क्या है विनेश फोगाट का विवाद?
दरअसल 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग कैटगरी के फाइनल मुकाबले से कुछ ही घंटे पहले विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया. आरोप था कि विनेश का वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. ऐसे में नियम के कारण वह सेमीफाइनल जीतने के बाद भी गोल्ड मेडल से चूक गईं. हालांकि विनेश ने इस फैसले पर आपत्ति जताई और संयुक्त सिल्वर मेडल देने की मांग की. वहीं अब सीएएस में मामला जाने के बाद विनेश फोगाट को मेडल मिलने की उम्मीद जग गई है.