बांग्लादेशी नागरिकों की भारत में फिर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने किया नाकाम

 

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच बांग्लादेशियों को भारत में प्रवेश करने की कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार को फिर नाकाम कर दिया. किशनगंज से सटे उत्तर बंगाल के इस्लामपुर थाना इलाके से बांग्लादेश की सीमा पर सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिक एकत्रित हुए और भारत में प्रवेश की गुहार लगाई. जब इसकी जानकारी बीएसएफ कमांडेंट अजय शुक्ला एवं इस्लामपुर थाने के एसपी जेबी थॉमस को मिली तो पुलिस अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बांग्लादेश के नागरिकों से बातचीत की और उन्हें वापस लौटा दिया.

इस बीच, सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नदी में एक स्पीड बोट उतारी गई है. रात के समय सीमा की सड़कों पर नाइट विजन कैमरे लगाए जा रहे हैं. सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन से भी नजरदारी की जा रही है. बीएसएफ अतिरिक्त अलर्ट पर है.

पुलिस और बीएसएफ संयुक्त रूप से निवासियों को चेतावनी देने के लिए गांव-गांव बैठकें कर रहे हैं. गुरुवार को कूचबिहार के कई गांवों में बैठक हुई. मेखलीगंज के तीन बीघे के गलियारे में भी निगरानी बढ़ा दी गयी है. आशंका है कि बांग्लादेश के हालात के चलते सीमा पर घुसपैठ की घटना हो सकती है.

भारत में घुसपैठ की ताक में आतंकी भी

आशंका है कि न सिर्फ आम लोग, बल्कि उग्रवादी या अपराधी भी मौका पाकर सीमा पार करने की कोशिश कर सकते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए बीएसएफ ने सीमा पर कड़ी नजर रखी है. पुलिस भी नजर रख रही है. कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक ड्यूटिमन भट्टाचार्य ने कहा कि सभी पक्षों पर नजर रखी जा रही है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हंगामा शुरू होने के बाद से सीमा पर चौकसी काफी बढ़ा दी गई है. गांव के निवासियों को इसके बारे में चेतावनी दी जा रही है.

कूच बिहार जिले में बांग्लादेश सीमा का एक बड़ा हिस्सा शामिल है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, कूचबिहार की बांग्लादेश से करीब 509 किमी लंबी सीमा लगती है. इनमें से एक बड़े हिस्से पर अभी भी कंटीले तार लगे हुए हैं.

गांव के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं अधिकारी

इसके कई भागों में नदियां हैं. तूफानगंज के बालाभूत, दिनहाटा के नाजिरहाट, गीतालदह, सिताई के कई इलाकों में कंटीले तार नहीं हैं. गीतालदाहे में धारला नदी के पार जरीधरला और दरीब्स नामक दो गांव हैं. नदी दोनों गांवों को भारतीय क्षेत्र से अलग करती है. कोई कंटीला तार नहीं है. नदी द्वारा बांग्लादेश पहुंचा जा सकता है, जहां बांग्लादेश के निवासी लंबे समय से मुक्त आवाजाही की शिकायत करते हैं. वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इस दिन बीएसएफ की 90वीं बटालियन ने दिनहाटा में गितलदाहर सीमा से सटे दरीब और जरीधरला इलाके के निवासियों के साथ बैठक की. बैठक में बीएसएफ की 90वीं बटालियन के कंपनी कमांडेंट बी मीना के अलावा ग्राम पंचायत सदस्य अबुल कलाम आजाद, दिनहाटा थाना के गीतालदह पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी व अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

उस बैठक में बीएसएफ अधिकारी ने बांग्लादेश के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को कई तरह से आगाह किया. उन्होंने ग्रामीणों को बांग्लादेश के हालात के बारे में बताया और सतर्क रहने की सलाह दी. साथ ही हर समय बीएसएफ के संपर्क में रहने की सलाह दी. बीएसएफ ने कुर्शामारी के इमली ग्राम गांव और हल्दीबाड़ी में भी ग्रामीणों के साथ बैठक की.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post