मुजफ्फरनगर
वित्तविहीन संगठन द्वारा शिक्षाविद एवं मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन मधुर मिलन बैंकट हॉल कूकड़ा चौराहा मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रसाद शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष उ.प्र. मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा एवं संचालन भारत भूषण अरोड़ा प्रदीप कुमार प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जनपद के 100 से अधिक वित्त विहीन विद्यालयों के विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्राओं एवं उनको शिक्षित करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर सैनी
जिला अध्यक्ष भाजपा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीनाक्षी स्वरूप, जिला विद्यालय निरीक्षक
राजेश कुमार श्रीवास, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेंद्र त्यागी, प्रधानाचार्या
सुलेखा शर्मा, सुचित्रा सैनी ,आशीष द्विवेदी, डॉ. रणवीर सिंह, कैप्टन प्रवीण चौधरी
आदि ने मेधावी छात्रों को एवं शिक्षाविदों को सम्मानित करते हुए कहा कि स्व वित्त पोषित
विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सहयोग करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा के उन्नयन
में सहयोग प्रदान करते हैं। कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित करते
हुए श्री चंद्र शर्मा सदस्य विधान परिषद ने कहा कि यह विद्यालय बड़ी निष्ठा के साथ
छात्रों का सर्वांगीण विकास करते हुए उत्तम शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
कार्यक्रम में डॉ. बृजभूषण वर्मा संरक्षक ,सतीश शर्मा मंडल अध्यक्ष, प्रदीप पुंडीर जिला अध्यक्ष, अशोक त्यागी जिला महामंत्री, जहीर अहमद सचिव, नीरज कुमार उपाध्यक्ष, बी एस भारद्वाज मोहित सिंघल, प्रवेन्द्र दहिया ,महेश पाल सिंह, डॉ. ओमपाल सैनी, बबलू सैनी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।