मुजफ्फरनगर । वेदान्ता पब्लिक सिखेड़ा में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा पहनकर वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईवा और विहान का रहा। द्वितीय स्थान आस्था व शौर्य का रहा। तृतीय स्थान यशस्वी व सृष्टि का रहा। कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसमें प्रथम स्थान कुंज, अक्षित द्वितीय स्थान यशस्वी व मनिकांत तृतीय स्थान दिव्यांशी अलसबा का रहा। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए बांसरी व मुकुट सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम स्थान प्राची, शिवानी द्वितीय स्थान अनु, आयुषी तृतीय खुशी सैनी का रहा। तत्पश्चात कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के बीच मटकी सज्जा प्रतियोगिता व छात्रों के बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सभी हाऊसो ने बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के बच्चों ने श्रीकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष में कृष्ण जीवन से जुडी हुई बातों को सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया। विद्यालय की अध्यापिका राजश्री तोमर व रेणु चैधरी ने कृष्ण जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य व प्रधानाचार्य विवेक चैधरी ने सभी बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि इस दिन के आयोजन से समाज में एकता प्रेम और सहयोग की भावना प्रबल होती है यह त्यौहार हर एक व्यक्ति के जीवन में खुशियों और आध्यात्मिक समृद्धि लेकर आता है, विद्यालय की अध्यापिका खामोश त्यागी ने भी बच्चों को श्रीकृष्ण के जन्मदिन के विषय में पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष श्रीकृष्ण का 5250 वा जन्मदिन मनाया जा रहा है । विद्यालय की काडिनेटर सुनिता सैनी व एक्टिविटी इंचार्ज रुपा एहलावत ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी का यह पर्व हमें भगवान कृष्ण की शिक्षाओं का अनुसरण करने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने को प्रेरणा देता है। यह केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का एक माध्यम है। कार्यक्रम को सफल बनाने में खामोश त्यागी, आकांक्षा चौधरी, राजश्री चौधरी, रेणु बालियान, पूनम चौधरी एवं समस्त वेदान्ता परिवार का सहयोग रखा।
Tags
देश