मुजफ्फरनगर। पुलिस मॉडर्न स्कूल मुजफ्फरनगर में वर्ष 2023 में शूटिंग रेंज स्थापित की गयी थी जिसमें पुलिस परिवार एवं आमजन के बच्चों द्वारा शूटिंग अभ्यास किया जाता है । पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा राज्य स्तर शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के फलस्वरूप उनका चयन राष्ट्रीय स्तर शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है । बच्चों के बेहतर शूटिंग अभ्यास एवं प्रतिस्पर्धा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुधा शर्मा को उच्चस्तरीय ‘पीपी-55 मैच प्रो’ शूटिंग पिस्टल प्रदान की गयी । साथ ही एसएसपी द्वारा कहा गया कि शूटिंग रेंज से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराएं जिससे उसका निस्तारण शीघ्रता से कराया जा सके । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध / नोडल अधिकारी पुलिस मॉडर्न स्कूल प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल उपस्थित रहे ।
Tags
देश