इजराइल ने सुबह-सुबह लेबनान में हमला कर दिया. हिजबुल्लाह के ठिकानों पर कई रॉकेट दागे. इजराइली सेना ने इस बात की जानकारी दी है. इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह के खतरों से बचने के लिए हमने लेबनान में उसके ठिकानों पर अटैक किया है. इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह इजराइल में मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी में था. हमने लेबनान में उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जहां से हिजबुल्लाह इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था.
हगारी ने कहा हमें खुफिया जानकारी मिली है कि हिजबुल्ला लेबनानी नागरिकों को खतरे में डालते हुए इजराइल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में हिजबुल्लाह के आतंकी एक्टिव हैं, हम उन इलाकों में लोगों को लगातार सतर्क कर रहे हैं कि वे वहां से कहीं और चले जाएं. लेबनान में इजराइली हमलों के बाद इजराइल के बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया. कई विमानों ने देर से उड़ान भरी.
बदले में हिज्बुल्लाह ने भी इजराइल में दागे रॉकेट
इजराइली हमले के जवाब में हिज्बुल्लाह ने भी जमकर रॉकेट दागे हैं. हिज्बुल्लाह ने इजराइल में 300 से ज्यादा कत्यूशा रॉकेट रॉकेट दागे हैं. उत्तरी इजराइल में कई लोगों के मारे जाने का आशंका है. हिज्बुल्लाह ने कहा है कि इजराइली अपराधियों से हम बदला लेकर रहेंगे. हिज्बुल्लाह के हमले से इजराइल में अलर्ट है. हमले के बाद इजराइल में 48 घंटे के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इसकी घोषणा की. इस हमले के बाद पीएम नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच छिड़ी जंग पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
इजराइल से बदला लेना चाहता है हिजबुल्लाह
दरअसल, अपने टॉप कमांडर फवाद शुकर और हमास के सुप्रीम लीडर इस्माइल हानिया की मौत के बाद से ही हिजबुल्लाह लगातार इजराइल को टारगेट कर रहा है. शुकर हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का सबसे करीबी माना जाता था. अपने इन दोनों नेताओं की मौत के बाद से हिजबुल्लाह ने इजराइल से बदला लेने की कसम खा ली है. तब से उसने इजराइल पर कई हमले किए हैं.
बदले में इजराइल ने भी लेबनान में उसके ठिकानों निशाना बनाया. हाल ही में हिजबुल्लाह ने इजराइल के काट्ज़्रिन और गोलान हाइट्स में मिसाइलें दागी थी. गाजा जंग की शुरुआत से ही हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले कर रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तनाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है क्योंकि इजराइल ने हवाई हमले में हिजबुल्लाह के कई नेताओं को मार गिराया है. ऐसे में मध्य पूर्व में एक बार फिर तनाव बढ़ सकता है.