मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संस्थापक स्व चौधरी जगबीर सिंह की 21वीं पुण्यतिथि किसान बलिदान दिवस के रूप में चौधरी योगराज सिंह पूर्व मंत्री ने अपने निजी निवास स्थित दक्षिण सिविल लाइन्स पर शान्ति यज्ञ करके आहूत की। यज्ञोपरांत यज्ञ में शामिल हुए गणमान्य लोगों को धन्यवाद करते हुए पूर्व मंत्री चौ योगराज सिंह ने कहा कि यहाँ पर उपस्थित आप सभी स्व चौधरी जगबीर सिंह के कुटुंब के सदस्य है जो हर सुख दुख में हमेशा साथ रहे हो हम सब आगे भी चौधरी जगबीर सिंह के बताये मार्ग पर चलते योगराज सिंह ने कहा कि चौधरी जगबीर सिंह हमेशा किसानो व मज़दूरों की लड़ाई लड़ते रहे हैं जिन्हें हमेशा किसान व मज़दूर याद करते रहे हैं ।मंडल अध्यक्ष श्री प्रभात तोमर ने स्व चौधरी जगबीर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि चौधरी जगबीर को भुलाया नहीं जा सकता वह हमेशा ग़रीबों व कमीरो की लड़ाई लड़ते रहे हैं । जनपद व बाहर से आये लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की व चौधरी जगबीर सिंह के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया । यज्ञ आचार्य गुरूदत्त आर्य व डा नीरज शास्त्री ने सम्पन्न कराया श्रद्धांजलि यज्ञ में अरविन्द आर्य गढीनोआबाद संजीव शाहजुड्डी, सदीप गोयला, मांगेराम अलावलपुर, सजय शर्मा सरनावली, चौधरी महीपाल सिंह, धर्मेंद्र करवाडा, कल्याण सिंह, चौधरी बिजेन्द्र सिंह नगला सहित सभी परिजनों एवं गणमान्य लोगो ने आहूती देकर श्रद्धांजलि दी ।
स्व. चौधरी जगबीर सिंह की 21वीं पुण्यतिथि किसान बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।
byThe10news
-
0