सम्राट शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह समापन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन


 मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मधुर मिलन पैलेस कूकडा चौराहा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनीत संगल, क्षेत्रीय सचिव संस्कार प्रमोद गर्ग, प्रा० संरक्षक परमकीर्तिशरण अग्रवाल, प्रा० संगठन सचिव अनुराग सिंघल, प्रा० अध्यक्ष शशिकांत मित्तल, प्रा० महासचिव सरल माधव, प्रा० कोषाध्यक्ष  संदीप जैन, प्रा० महिला संयोजिका अंशु गोयल के साथ साथ प्रा० प्रकल्प प्रभारी, जिला दायित्वधारी, एवं जिले की सभी शाखाओं के दायित्वधारीयों का सानिध्य प्राप्त हुआ। 

मंच सज्जा के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

शाखा की और से सभी अतिथियों का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया। अपने अध्यक्ष सम्बोधन में अध्यक्ष कीमती लाल जैन ने सभी का स्वागत किया व शाखा द्वारा आयोजित दुबई यात्रा में जिस प्रकार परिषद के पांचों सूत्र पर कार्यक्रम किया वह सभा में बताया। इसके बाद संस्कृति सप्ताह में शत प्रतिशत उपस्थित शाखा के इक्कीस सदस्यों को उपहार🎁 देकर सम्मानित किया गया। गुरुजनों के सम्मान से पूर्व सुनील गर्ग द्वारा गुरुजनों के सम्मान में बहुत ही सुन्दर गीत सारे तीरथ धाम आपके चरणों में सुनाया जिस पर सभी ने जोरदार तालियां बजाई। शाखा द्वारा गुरुजनों को शाल ओढाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक  सिलाई मशीन आर्षकुलम गुरुकुल बडेढी़ को भेंट की गई। इसके बाद शाखा की वार्षिक पत्रिका उडान का विमोचन मुख्य सम्पादक सुनील गर्ग व सम्पादक डॉ नितिन जैन, अशोक सिंघल द्वारा कराया गया। इसके बाद आज का विशेष कार्यक्रम बरगद की छांव के अन्तर्गत शाखा सदस्यों के माता- पिता व शाखा सदस्य मनोज गुप्ता  (कोल्हू वाले) का सम्मान शाल ओढाकर व उपहार देकर किया गया। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा की अनुराग दुबलिश ने शाखा द्वारा इतने सुन्दर कार्यक्रम करने व उडान पत्रिका के सम्पादन पर शाखा के सभी सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम में अनिता कर्णवाल  को विकास मित्र बनने पर सभी ने शुभकामनाएं दी। 

शाखा सदस्यों के सितम्बर माह तक के विवाह वर्षगांठ उपहार देकर सम्मानित किया गया समयबद्धता पुरस्कार की विजेता  अंशु गोयल व प्रभा अग्रवाल रही जिन्हें शाखा की और से उपहार देकर सम्मानित किया गया सभी अतिथियों को इस अवसर पर शाखा की और से उपहार देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील गर्ग, परमकीर्तिशरण अग्रवाल, डॉ नितिन जैन, कुलदीप भारद्वाज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम चैयरमैन रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट (विकास रत्न), डॉ नितिन जैन (विकास रत्न) रहे। 

सचिव गोपाल कंसल ने आये हुए सभी अतिथियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया राष्ट्रगान के बाद रात्रि भोज कर सभा का समापन हुआ।

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post