ध्रुवी पटेल इस साल की मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 चुनी गई हैं. ये भारत के बाहर चलने वाला एक बड़ा इंडियन ब्यूटी पेजेंट है. ध्रुवी अमेरिका से कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम की पढ़ाई कर रही हैं. इस ब्यूटी पेजेंट का फाइनल न्यू जर्सी के शहर एडिसन में ऑर्गेनाइज किया गया था. इस साल ये 31वां मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 था. इस कम्पटीशन को न्यूयॉर्क के इंडिया फेस्टिवल कमेटी ने ऑर्गनाइज कराया था. जिसे इंडियन-अमेरिकन नीलम और धर्मात्मा सरन ने आगे बढ़ाया था. ध्रुवी ने मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड के फाइनल के दौरान बताया कि वो आगे चलकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और UNICEF की एम्बेसडर बनना चाहती हैं.
न्यू जर्सी में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 का ताज पहनने के बाद ध्रुवी पटेल ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने इस दौरान कहा, “मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतना बहुत बड़ा सम्मान है. ये केवल ताज नहीं है बल्कि ये मेरी विरासत, मेरे वैल्यू और ग्लोबल स्तर पर बाकी लोगों को इंस्पायर करने का अवसर है.” इससे पहले ध्रुवी ने मिस इंडिया न्यू इंग्लैंड 2023 का टाइटल भी जीता है. ध्रुवी ग्रीस्वॉल्ड कनेक्टिकट की रहने वाली हैं, जो कि अमेरिका के शहर कनेक्टिकट में स्थित क्विनिपियाक विश्वविद्यालय में पढ़ती हैं.
ध्रुवी को 8 साल की उम्र से ही ब्यूटी पेजेंट का काफी शौक था, उन्होंने कहा, “बचपन से ही मुझे चमक-धमक और ग्लैमर की दुनिया बहुत पसंद थी, लेकिन स्कूल होने की वजह से मैंने इस फील्ड में उस वक्त कुछ भी नहीं किया. लेकिन अब मैंने अपने पैशन को पढ़ाई के साथ बैलेंस कर लिया है. ध्रुवी चैरिटी का भी काम करती हैं.
माता-पिता हमेशा करते हैं सपोर्ट
ब्यूटी पेजेंट के साथ ही ध्रुवी को पेंटिंग, दोस्तों और फैमिली के साथ समय बिताने का भी शौक है. अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे सबसे बड़े इंस्पिरेशन मेरे पापा हैं. उन्होंने हमेशा ही मेरे ऊपर भरोसा किया है और हमेशा सपोर्ट किया है. मेरी मां भी उनके साथ मिलकर मुझे मेरे लक्ष्य के लिए मोटिवेट करती रहती हैं. उन्हीं की वजह से मुझे किसी स्टेज पर जाकर कॉन्फिडेंस आता है. ध्रुवी का कहना है कि ये ब्यूटी पेजेंट उनके लिए एंटरटेनमेंट और मॉडलिंग के लिए एक-एक कदम है. मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 नेशनल कम्पटीशन है, जिसकी चाह उन्हें लंबे समय से थी.
कौन-कौन बना रनर-अप ?
मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 में साउथ अफ्रीका के सूरीनाम की लिसा अब्देलहक फर्स्ट रनर-अप के तौर पर और नीदरलैंड की मालविका शर्मा को सेकंड रनर-अप घोषित किया गया है. ये ब्यूटी पेजेंट मिस/मिसेज/टीन इंडिया वर्ल्डवाइड का था. जिसमें मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब सुआन मौटेट और टीन इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब सिएरा सुरेट ने जीता है. मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024, 10 सितंबर से 16 सितंबर तक ऑर्गेनाइज किया गया था. इससे पहले ये ब्यूटी पेजेंट द कोरिंथियंस, पुणे, इंडिया में हुआ था.
मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 के विनर को 5 हजार अमेरिकी डॉलर (4 लाख रुपए से ज्यादा) का कैश प्राइज और इसके साथ ही इस प्राइस में 5 देशों का ट्रिप भी शामिल होता है. इस पेजेंट में 35 से ज्यादा देशों के लोग शामिल रहते हैं. साल 1990 में सिमी चड्ढा ने न्यूयॉर्क के द मैरियट मार्क्विस में पहली बार मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीता था.