मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डी0ए0वी0 जानसठ के अध्यापक शिवकुमार, सनसाईन एकेडमी के सह-अध्यापक आशीष त्यागी, निर्णायक नीरज सैनी, मनोज बालियान, क्रीडा प्रभारी नितिन बालियान एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कराटे प्रतियोगिता में आयुवर्ग अन्डर-14 और अन्डर-17 दो वर्गों के होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, डी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज, जानसठ, व सनसाईन एकेडमी, पुरकाजी के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, इन प्रतिभागियों में से मण्डल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का विवरण इस प्रकार है- आयु वर्ग - अन्डर-14 में चयनित प्रतिभागी निशान्त, अक्षत गोयल, कृष्णापाल, आयुष्मान, विदित, उत्कर्ष राठी, प्रिन्स, मनीष व आयु वर्ग अन्डर-17 उदित कुमार, नैतिक कुमार, अर्नव देशवाल, मौ0 अरहम, आर्यन, हरी सहरावत, रिहान, वंश कुमार का चयन मण्डल के लिए हुआ है। निर्णायक मण्डल व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मण्डल स्तर पर चयनित होने पर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नितिन बालियान, सतकुमार, रजनी शर्मा, रूपेश, पी0के0 मिश्रा आदि का सहयोग रहा।