हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे…

महाराष्ट्र की जनसभा में पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मिशन है समाज को बांटो और सत्ता पर कब्जा करो, इसलिए हमारी एकता को ही देश की ढाल बनाना है, हमें याद रखना है कि अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे. इस दौरान पीएम ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने मेट्रो की सवारी का भी मजा लिया.
प्रधानमंत्री शनिवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं. यहां एक जनसभा में पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जनसभा के बाद पीएम ने ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना और एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे की आधाशिला भी रखी. इस दौरान पीएम ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 के BKC से आरे JVLR सेक्शन के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने मेट्रो की सवारी का भी मजा लिया.यात्रा को दौरान वो यात्रियों से बात करते भी दिखे.

जनसभा के दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि उनका वोट बैंक तो एक रहेगा, लेकिन बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे. कांग्रेस और उनके साथियों का एक ही मिशन है, समाज को बांटो और सत्ता पर कब्जा करो. इसलिए हमारी एकता को ही देश की ढाल बनाना है, हमें याद रखना है कि अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे. हमें कांग्रेस और अघाड़ी वालों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है.
जनता का शोषण करती है कांग्रेस- पीएम मोदी
इतना ही नहीं कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट और बेईमान पार्टी कहते हुए कहा कि चाहे कोई भी दौर हो, कोई भी राज्य हो, कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता. ये मंत्री महिलाओं को गालियां दे रहे हैं, उनको अपमानित कर रहे हैं, हरियाणा में कांग्रेस का एक नेता ड्रग्स के साथ पकड़े गए हैं. कांग्रेस चुनाव में बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन सरकार बनने पर जनता के शोषण का नया नया तरीका खोजती है. आए दिन, नए-नए टैक्स लगाकर अपने घोटालों के लिए पैसा जुटाना ही इनका एजेंडा है.

महाराष्ट्र को मिले 32,800 करोड़
प्रधानमंत्री ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना और एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन सहित 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इस लाइन के चालू होने पर हर दिन लगभग 12 लाख यात्रियों को जाम से निजात मिलने की उम्मीद है.

ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. लगभग 2,550 करोड़ रुपये की लागत वाली नैना परियोजना में कुछ प्रमुख सड़कें, पुल, फ्लाईओवर, अंडरपास और अन्य जरूरी मार्गों का निर्माण शामिल है. प्रधानमंत्री ने लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ठाणे नगर निगम की आधारशिला भी रखी.

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post