मोरना। राजधानी दिल्ली मे आयोजित जूनियर एथलेटिक्स मे जवेलीन थ्रो प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडी का गांव पहुँचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया.गणमान्य व्यक्तियों ने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी को बधाई दी गई। ककरौली क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात मे आयोजित सम्मान समारोह मे जवेलिन थ्रो मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी विजय कुमार का सम्मान किया गया. पिता कुलदीप कुमार ने जानकारी देकर बताया दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मे दिल्ली एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 35 वी नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे 56.88 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है. 14 वर्षीय विजय कुमार की इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने कोच पुनीत पाल को दिया है.
विजेता खिलाडी विजय कुमार को बधाई देने वालों मे पिंदर,ऋषभ,शिवम, हर्षित,सत्यम आदि मौजूद रहे।