उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में फेसबुक पर पैगंबर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. निखिल त्यागी नामक युवक द्वारा की गई इस टिप्पणी से आक्रोशित मुस्लिम समुदाय हज़ारों की संख्या में सड़कों पर उतर आया और भारी हंगामा शुरू हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भारी बल तैनात किया और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपी निखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के नगर अध्यक्ष आस मोहम्मद की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी. मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी को कानूनी कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.