NewsMission Shakti: UP में अक्टूबर से 'मिशन शक्ति' के पांचवें चरण की शुरुआत

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, के सभागार में छात्राओं को जागरूक करने के लिए महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-05 का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ए.एच.टी.यू. प्रभारी सर्वेश कुमार, महिला थाना प्रभारी संगीता डागर, डॉ0 राजीव कुमार सदस्य, बाल कल्याण समिति, एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मिशन शक्ति फेज-05 के शुभारम्भ के अवसर पर एवं अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में बाल कल्याण समिति से डॉ0 राजीव कुमार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन हेतु, जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला थाना प्रभारी संगीता डागर द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए हेल्प लाईन नम्बरों, चाइल्ड हेल्प लाईन 1098, पुलिस हेल्प लाईन नम्बर-112, वुमेन हेल्पलाईन नम्बर 181, वुमेन पॉवर लाईन 1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 1076, महिला एवं शिशुओं की स्वास्थ्य हेतु 102 हेल्पलाईन नम्बर, 108 एबुलेन्स नम्बर आदि के विषय में अधिक जानकारी छात्रों को दी।
ए.एच.टी.यू. प्रभारी द्वारा बालिकाओं को बताया गया अगर आपके साथ कोई साइबर क्राइम होता है तो आप 1930 पर सम्पर्क कर सकते है एवं अगर कोई बच्चा गुम जो जाता है तो 1098 पर इसकी जानकारी अवश्य दे। उनके द्वारा मानव तस्करी के विषय में भी छात्राओं को जानकारी उपलब्ध करायी गयी। डॉ0 राजीव कुमार द्वारा छात्राओं को अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य एवं शारदीय नवरात्र के अन्तर्गत मिशन शक्ति के 5 वें चरण के शुभारम्भ के अवसर पर शुभाकामनाएं देते हुए महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सक्रिय प्रतिभाग करने वाली छात्राओं/बालिकाओं इच्छा, उम्मेहनी, अनोखी, मानवी, आफिया, ईशु, स्नेहा, दक्षि एवं प्रियांशी सिंह का महिला थाना प्रभारी द्वारा पुष्प मालाओं से अभिनन्दन किया गया। मिशन शक्ति 5 वें चरण के शुभारम्भ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को प्रवेन्द्र दहिया, प्रधानाचार्य, होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज द्वारा सम्मान प्रतीक भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया।

उक्त कार्यक्रम में ए.एच.टी.यू. थाना से मुख्य आरक्षी अमरजीत सिंह, महिला थाना महिला आरक्षी राखी एवं मोनिका द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रवक्ता आजाद सिंह, धीरज बालियान, चीनू शर्मा, इन्दु सहरावत एवं कोच नितिन बालियान, योग शिक्षक सतकुमार एवं सचिन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

The10news

This Channel is a news wab Portal provides all Latest, news Technology, sports, Politics, Health, Entertainment etc... for business enquiry ...10newsmzn@gmail.com अपने आसपास से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। Subscribe to The10News YouTube Channel:

Post a Comment

Previous Post Next Post