उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक बड़ी वारदात हुई है. यहां बदमाशों ने घर में घुसकर एक सरकारी अध्यापक, उसकी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है.
हत्या की यह वारदात शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे की है. मृतक शिक्षक सुनील भारती अपने परिवार के साथ अहोरवा भवानी इलाके में किराए के कमरे पर रहता था. सुनील जिले के सिंहपुर ब्लॉक में एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात था. वहरायबरेली जिले जगतपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव का रहने वाला था. सुनील के परिवार में उसकी पत्नी पूनम भारती, एक बेटी दृष्टि (6) और एक दो वर्ष की बेटी थी.
पति-पत्नी और 2 बच्चों की हत्या
गुरुवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने सुनील, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अहोरवा भवानी चौराहे से होते हुए फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना शिवरतनगंज थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने आनन-फानन में चारों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.