शरद शर्मा
समाचार सम्पादक
मुजफ्फरनगर। एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, के मानविकी संकाय द्वारा संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण किया गया। प्राचार्य डा० सचिन गोयल द्वारा इस शैक्षिक भ्रमण को दिनांक 04.1 प्रातः संसद भवन के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थीयों के साथ प्रवक्ता सपना चौहान, डा0 नीतू पंवार, विरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार व अंकित धामा गये व उनके द्वारा समय-समय पर विद्यार्थीयों को दिशा निर्देशित किया गया, जिससे पूरा टूर विद्यार्थीयों के लिए मनोरंजन के साथ में ज्ञानवर्धक साबित हुआ।
संसद में मौजूद अधिकारियों ने विद्यार्थीयों से लोकसभा और राज्यसभा की बैठकों के साथ ही संयुक्त अधिवेशन किस कक्ष में होता है और वहां की क्या व्यवस्थाएं होती हैं यह जानकारी भी बच्चों को उपलब्ध कराई । पार्लियामेंट अधिवेशन किस प्रकार से चलता है कौन-कौन उस में भाग ले सकते हैं इसके अलावा बच्चों द्वारा पूछे गए तमाम सवालों के जवाब भी अधिकारियों ने दिए। विद्यार्थीयों ने म्यूजियम का भी अवलोकन किया जिसमें विभिन्न संसद सदनों में लोकसभा अध्यक्षों के भाषण, राष्ट्रपति के अभिभाषण आदि उपलब्ध थे। इसके अलावा संसद का इतिहास उसकी भौगोलिक संरचना आदि सारी जानकारियां म्यूजियम में उपलब्ध थीं ।
सभी शिक्षकों द्वारा छात्रों को बताया गया कि भारतीयों द्वारा डिजाइन और निर्मित, यह वास्तुशिल्प चमत्कार पूरे देश की संस्कृति, गौरव और भावना को दर्शाता है भारत का नया संसद भवन एक अत्याधुनिक सुविधा है जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है और प्रभावी विधायी कार्यवाही के लिए आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करता है। सरकार संसदीय मामलों के सुचारू संचालन के लिए दोनों भवनों का संयुक्त रूप से उपयोग करने की योजना बना रही है। यह न केवल भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाता है, बल्कि समावेशी और कुशल लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मार्ग भी प्रशस्त करता है 1 जैसे-जैसे राष्ट्र इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है, नया संसद भवन आशा और एकता का प्रतीक बन गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित कर रहा है I